ताजा हलचल

जम्मू के सिधरा में सेना और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़

बुधवार सुबह जम्मू के सिधरा इलाक़े में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन चरमपंथी मौजूद हैं।


हालांकि ये मुठभेड़ सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों को अतिरिक्त मदद पहुंचाई गई। बता दे कि इस घटना की पुष्टि करते हुए जम्मू ज़ोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इस इलाक़े में दो से तीन चरमपंथी मौजूद हैं।


सूत्रों के मुताबिक सोमवार को चरमपंथियों के लिए काम करने वाले एक शख़्स को पुंछ इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया था। साथ ही इसके लिए पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाया था। पुलिस ने इस शख़्स से एक पिस्टल और कुछ अन्य हथियार बरामद किए थे।

Exit mobile version