भावनात्मक अपील या दिल की बात: सिद्धू की बेटी राबिया ने कहा जब तक पापा चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक मैं शादी नहीं करूंगी

आइए आपको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से पंजाब लिए चलते हैं. पंजाब में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां भी चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस सत्ता बचाए रखने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं विपक्ष अकाली दल और आम आदमी पार्टी भी पंजाब के सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. आज हम बात करेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की.

सिद्धू लगातार जब से अध्यक्ष बने हैं, अपने बयानों से सुर्खियों में हैं. बता दें कि सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के प्रचार करने के लिए उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मैदान में उतर चुकी है. पिछले कई दिनों से राबिया पापा के लिए कैंपेन कर रहीं हैं. ‘राबिया का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. राबिया ने कहा कि जब तक उनके पापा सिद्धू चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक मैं शादी नहीं करूंगी’.

राबिया ने सिद्धू के खिलाफ खड़े बिक्रम मजीठिया पर भी कई आरोप लगाए. राबिया ने कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है और लोग सब जानते हैं कि किसे वोट डालना है. यहां आपको बता दें कि सिद्धू की बेटी अपने ग्लैमर लुक की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी रहतीं हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. गौरतलब है कि पंजाब में एक चरण में चुनाव पहले 14 फरवरी को होना था लेकिन संत रविदास जयंती होने की वजह से सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से गुहार लगाई थी कि तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए. उसके बाद आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव करते हुए 20 फरवरी कर दिया है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles