ताजा हलचल

कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने बुलाई आपातकालीन बैठक

CDS Bipin Rawat helicopter crash

तमिलनाडु के कुन्नूर में कोयंबटूर और सुलूर के बीच सेना का IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. अभी तक तीन लोंगों का रेस्क्यू किया गया है. वहीं दो शव बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी. जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.

घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. राहुल ने लिखा- आशा है कि हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोग सुरक्षित होंगे. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.

Exit mobile version