देश और दुनिया कोरोना की दूसरी लहर के आगे घुटने टेकने की स्थिति में हैं। साथ ही संक्रमित लोगों को अस्पतालों में जगह और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संक्रमित महिलाओं के लिए मानो कोविड सेंटर भी सुरक्षित नहीं बचे हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऐसी ही एक घटना ने लोगों को परेशान कर दिया। यहां कोविड सेंटर में बदले गए एक होटल में भर्ती एक 50 साल की महिला के साथ वार्ड ब्वाय ने रेप की कोशिश की। आरोपी के रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार शनिवार और रविवार को वार्ड ब्वाय विवेक लोधी ने दो बार रेप की कोशिश की। महिला ने बताया कि जब वार्ड में कोई नहीं था तो वार्ड ब्वाय आकर रेप को कोशिश करने लगा और महिला के परिजनों के आते ही भाग खड़ा हुआ।
पीड़िता के बेटे ने कंपू पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसपी हितिका वसल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के परिवार ने उस अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया जिसके जरिए वे कोविड सेंटर में आए थे।