ताजा हलचल

एलन मस्क ने Twitter को दी चेतावनी: कैंसल हो सकती है डील, जानिए क्या है वजह

एलन मस्क

44 बिलियन डॉलर के ट्विटर डील पर नया ट्विस्ट आया है. एलन मस्क ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि ट्विटर डील को कैंसिल भी किया जा सकता है दरअसल दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने कहा है कि अगर कंपनी ने उन्हें स्पैम और फेक अकाउंट्स का डेटा नहीं दिया, तो वो इस डील से बाहर हो सकते हैं.

एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर, स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रहा है. मस्क ने पहले भी कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डेटा छिपाने का आरोप लगाया है. यही वजह है कि अब मस्क अपनी इस मांग को लेकर अड़ गये हैं और चेतावनी दी है इस मुद्दे पर वो ट्विटर के अधिग्रहण के सौदे से पीछे हट सकते हैं.

Exit mobile version