उत्‍तराखंड

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और हरक में विवाद के बीच देहरादून पहुंचे चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी

0

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों भाजपा हाईकमान के द्वारा नियुक्ति के चुनाव प्रभारी आज अपनी पूरी तैयारी के साथ राजधानी देहरादून पहुंचे. लेकिन यह प्रभारियों के लिए दौरा ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच ‘गधा ढेंचा’ मामले को लेकर जुबानी जंग जारी है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्म दिवस भी है.

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर गुरुवार दोपहर 12 देहरादून पहुंच गए. उनके साथ सहप्रभारी और बंगाल की भाजपा की संसद लाकेट चटर्जी व सरदार आरपी सिंह भी हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने चुनाव प्रभारी का स्वागत किया. चुनाव प्रभारी दून में पार्टी की अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे.

प्रह्लाद जोशी भाजपा मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे. शाम 4 बजे सिख समाज के लोगों के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे से मीडिया व सोशल मीडिया के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक है और रात्रि 8 बजे प्रदेश टोली बैठक आयोजित होगी. इसमे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहेंगे और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे. चुनाव प्रभारियों ने उत्तराखंड में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के साथ ही पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर भी सीनियर नेताओं से बातचीत होगी.

बीजेपी के नेता पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट मंत्री हर​क सिंह रावत के बीच जुबानी जंग से पार्टी के अंदर सियासत गर्मा गई है. राज्य भाजपा के कई नेता चुनाव प्रभारियों के सामने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच जारी टकराव का भी मामला उठाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version