उत्‍तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल के सरोवर नगरी से शिफ्ट करने की कोशिशें तेज, हल्द्वानी या पंतनगर हो सकता है शिफ्ट

नैनीताल हाई कोर्ट

उत्तराखंड हाईकोर्ट को सरोवर नगरी से शिफ्ट करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. नैनीताल में हाईकोर्ट के लिए जितनी जगह की आवश्यकता है वह उपलब्ध होने की संभावनाएं कम है. जिस कारण यहां के पर्यटन पर भी असर पड़ रहा है. अब हाईकोर्ट हल्द्वानी या फिर पंतनगर शिफ्ट होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. हालांकि केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने इस पर सहमति दी है. राज्यमंत्री का कहना है कि अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ही इस पर आखिरी फैसला लेना है. इसलिए अब सीएम धामी ही इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे.

केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने राज्य सरकार से इसके लिए समुचित जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बता दें कि नैनीताल से हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की मांग पिछले साल भी वकीलों ने की थी. उनका कहना था कि यहां वकीलों के चैंबर बनाने तक के लिए जमीन नहीं हैं.

Exit mobile version