दिल्ली आबकारी पॉलिसी घोटाला: ईडी ने अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने ईडी ने दिल्ली आबकारी पॉलिसी घोटाला के एक आरोपी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. ये वो शख्स है, जिसने पूरी पॉलिसी बनाकर मंत्रियों से साठगांठ कर पैसे लाने का काम किया. कहा जाता है कि दिल्ली की सरकार ने कानून को ताक पर रखकर अमित अरोड़ा को एनओसी दी थी.

इस गिरफ्तारी के बाद से अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी शिकंजा कस सकता है. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक हैं. इस मामले में ईडी द्वारा यह छठी गिरफ्तारी है.

सूत्रों के मुताबिक अरोड़ा को मंगलवार रात धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. अरोड़ा को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां जांच एजेंसी उनकी हिरासत के लिए अनुरोध करेगी.

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मामले में तफ़्तीश के बाद ये गिरफ्तारी हुई है. ईडी ने इस मामले में ये बड़ी कार्रवाई की है. बताया जाता है कि अमित अरोड़ा ही वह शराब कारोबारी है, जो बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में भी दिखाई दिया था. सीबीआई ने अमित अरोड़ा से पूछताछ भी की थी. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अमित अरोड़ा के ठिकानों पर रेड भी की थी.

अमित अरोड़ा Buddy Retails और 13 अन्य कंपनियों का डायरेक्टर है. इससे पहले वो 37 कंपनियों के निदेशक पद से जुड़ा हुआ था. अरोड़ा की इन कंपनियों पर एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करवाने में अहम भूमिका होने का शक है. इन कंपनियों के एकाउंट से होटल और फ्लाइट टिकट बुक किए जाते थे.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles