ताजा हलचल

लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप लद्दाख के कारगिल के निकट सुबह करीब 8 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. फिलहाल भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

भूकंप की निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी ने कहा कि भूकंपीय घटना सुबह करीब 8.35 पर 10 किमी की गहराई पर हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप सुबह 8.35 पर आया था. इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. जब भूकंप आया तो, लोग अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए.

Exit mobile version