दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में भी डोली धरती- जानें कहां-कहां महसूस हुए झटके

आज दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है एक-दो नहीं बल्कि कई जगहों पर लोगों ने भूकंप के तीन झटके तक महसूस किए.

इसी के साथ भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र और उसकी तीव्रता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए. इसके साथ ही रुद्रपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घरो से बाहर निकल गए. एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मी भी ऑफिस से बाहर निकल गए. राज्य के रामनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके 2 बजकर 29 मिनट पर लगे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूंकप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास बिछिया नामक जगह पर था. जो नेपाल का पश्चिमी प्रांत है. नेपाल के आए इस भूकंप के झटके यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किए गए.

दोपहर करीब ढाई बजे नेपाल से लेकर दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए. भूकंप के ये झटके लगभग 10-15 सेकंड तक रहे. जिसके कारण कई लोग दहशत में अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ सेकंड बाद छत के पंखे और दूसरे घरेलू सामानों हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले 5 जनवरी को अफगानिस्तान के फैजाबाद में मध्यम तेजी का एक भूकंप आया था. जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर सहित पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे. आज दिल्ली और NCR में भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई, भले ही यह बहुत कम समय के लिए था.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles