उत्तराखंड: एक बार फिर से आया भूकंप, वैज्ञानिकों ने दिया बड़े खतरे का संकेत

हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.6 रही।

खबर के मुताबिक 3:10 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। भूकंप के झटके देहरादून में भी हल्के महसूस किए गए थे और इनकी तीव्रता 4 मापी गई थी।


यहां आपको एक और जरूरी बात बता दें। कुछ वक्त पहले ही वैज्ञानिकों ने एक शोध किया था और उसमें बताया था कि हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में छोटे-छोटे भूकंप के बीच एक बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8 से भी ज्यादा हो सकती है। दावा है कि आसपास की घनी आबादी वाले इलाकों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि यह बड़े रिक्टर स्केल वाला भूकंप कब आएगा, फिलहाल इसका अंदाजा नहीं लगाया गया है।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles