देश इन दिनों कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. कभी भूस्खलन तो कभी बाड़ तो कभी भूकंप. इसी बीच आज सुबह अरुणाचल प्रदेश में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने भूकंप की जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आया. और बसर भूकंप का केद्र रहा. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले भी अरुणचल प्रदेश कई बार भूकंप के झटको का शिकार हो चूका है. इससे पहले 19 सितंबर 2021 को तीव्रता 4.4 के साथ भूकंप के झटके महसूस किये गये. उसके बाद 25 सितंबर को भी तीव्रता 4.5 के साथ भूकंप के झटके महूसस किए गए थे. राहत की बात यह रही थी कि इन झटकों से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.