तेलंगाना में आज दोपहर करीब 2 बजकर 3 मिनट पर 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक, तेलंगाना में करीमनगर से 45 किमी उत्तर-पूर्व में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale occurred 45 km north-east of Karimnagar, Telangana at 1403 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 23, 2021
आपको बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में दो और राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार की सुबह मध्य प्रदेश के सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालाँकि किसी की प्रकार की कोई हानि नही हुई. यहाँ दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. एक सुबह 5 बजकर 14 मिनट में और उसके बाद दुबारा सुबह 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
वहीं शुक्रवार की शाम पूर्वोत्तर राज्य असम के गुवाहाटी शहर में शाम 6:53 बजे भी भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही.