बुधवार तड़के से देहरादून में बारिश जारी रही। वहीं आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में सड़कों का खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही मसूरी में भी मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक बारिश जारी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। खासकर नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने हरिद्वार में बुधवार को भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। विभाग में नागरिकों से अपील की है कि वह बिना किसी जरूरी काम के बाहर जाने से बचें। डूब क्षेत्र और तटवर्ती इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। नागरिकों को बरसाती नालों, नदियों और गदेरे इत्यादि से दूर रहने को कहा गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से नीचे है। इस समय गंगा का जलस्तर 292.45 मीटर पर है, जबकि चेतावनी निशान 293 मीटर पर और खतरे का निशान 294 मीटर पर है।