विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज मसूरी में चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने कहा, ‘अब तक केवल एक बुजुर्ग को पेंशन मिलती थी, अगर परिवार में दो बड़े व्यक्ति होते, अब हम परिवार के दोनों बुजुर्गों को पेंशन देंगे.
मसूरी के टाउनहॉल सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, ‘हमने लोगों के लिए समान नागरिक संहिता लाने का फैसला किया, क्योंकि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है, यह संस्कृति और आध्यात्मिकता का केन्द्र है और दो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी साझा करता है.’
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मसूरी के नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, भाजपा के देहरादून जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा के मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि उपस्थित रहे.