एक बार फिर वीकेंड पर देवभूमि में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से राज्य के कई शहरों में सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा. हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल मसूरी और देहरादून में पुलिस को सड़क पर जाम में फंसे वाहनों को सुचारू कराने में कई घंटे लग गए.
सबसे ज्यादा बुरा हाल वीकेंड रविवार को योगनगरी ऋषिकेश का रहा. यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों को भीषण गर्मी में जाम के झाम से जूझना पड़ा. हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर डेढ़ घंटे तक वाहन फंसे रहे. सड़क वाहनों से इस कदर पैक थी कि लोगों का सांस लेना दूभर हो गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू किया. रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे.सड़क वाहनों से पूरी तरह पैक हो गई.
वाहनों का दबाव बढ़ते ही नेपाली फार्म से श्यामपुर चौकी के बीच लंबा जाम लग गया. जाम से बाहर निकालने के लिए पर्यटक और स्थानीय लोग इधर-उधर से अपने वाहन निकालने लगे.ऐसे ही मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से जाम के हालात रहे. बता दें कि रविवार को मसूरी के पास स्थिति प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में एक हजार से अधिक सैलानी पहुंचे.
शनिवार को झरने में उफान आने के बाद एहतियात के तौर पर यहां पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी.दूसरी ओर रविवार को देवभूमि का मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. मौसम विभाग में आज देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.