एक नज़र इधर भी

त्योहारी मौसम के कारण कोरोना प्रोटोकाल की अवधि 30 सितंबर तक जारी

केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना महामारी को लेकर किए गए सभी रोकथाम की अवधि को 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए गए. जिसमें देशभर के राज्यों को कोविड प्रोटोकाल संबंधित जरूरी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

आने वाले त्योहारी सीजन को देखकर केंद्र ने सतर्क होते हुए स्थानीय प्रतिबंध लागू किया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को आने वाले त्योहारों के मौसम में सतर्क रहने को कहा है. और अधिक भीड़-भाड़ से बचने को कहा है. इसके अलावा ये भी कहा है कि जिन इलाकों में संक्रमण कम है वहां सुरक्षा के लिए टेस्टिंग और मानिटरिंग जारी रखें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह रिकार्ड आंकड़ों में बताया गया कि 24 घंटों में देश में कुल 46,759 नए मामले सामने आए हैं, जो लगभग दो महीनों में सबसे ज्यादा है.

Exit mobile version