उत्‍तराखंड

हरिद्वार में पुलिस की सतर्कता से एटीएम मशीन उखाड़ रहे बदमाश से बचे 13 लाख रुपये

हरिद्वार में एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जा रहे पांच बदमाशों को कनखल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से एटीएम मशीन व हथियार बरामद हुए हैं। वही पांचों आरोपित पथरी क्षेत्र में पतंजलि फूड पार्क में काम करते हैं।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब ढाई बजे चेतक सिपाही सुनील राणा व गजय तोमर को गश्त के दौरान जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के अंदर से कुछ आवाजे सुनाई दी। बाहर जनरेटर की आड़ लिए बैठे एक युवक को पकड़ कर पूछताछ की तब पता चला की उसके बाकी साथी अंदर एटीएम मशीन उखाड़ रहे हैं।

दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम के अंदर घुसे चार अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया। उनके पास से नाजायज तमंचा, और एटीएम तोड़ने के लिए लाया गया सामान बरामद हुआ। एटीएम मशीन में 13, लाख 54,000 रुपए मौजूद थे।

Exit mobile version