उत्‍तराखंड

Dehradun: नशे का आदी होने के चलते चरस तस्कर बन गया छात्र, दोस्तों-अन्य छात्रों को भी बर्बाद करने की थी तैयारी

राजधानी के एक विश्वविद्यालय का छात्र नशा तस्करी में ऐसे डूबा कि वह चरस तस्कर बन गया। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने उसे 304 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। छात्र ने यह चरस बागेश्वर से मंगवाई थी जोकि उसने अपने दोस्तों व विवि के अन्य छात्रों को सप्लाई करनी थी। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। उसके पास थैले की तलाशी ली तो उसमें से चरस बरामद हुई। छात्र ने बताया कि चरस उसने बागेश्वर से मंगवाई थी।

शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मोहम्मद जावेद निवासी लक्खीबाग और रविंदर सिंह निवासी क्रास रोड फालतू लाइन ने 14 जून को तहरीर दी कि उनकी स्कूटी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चौकी इंचार्ज धारा आशीष रावत को सौंपी गई।

क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने दून बाइबल कालेज के निकट चोरी की स्कूटी के साथ आशुतोष चौहान निवासी घमंडपुर निंबूचौड कोटद्वार और गोलू निवासी जोधपुर फरीदपुर जिला फर्रुखाबाद बिहार वर्तमान निवासी मच्छी बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दोनों स्कूटी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं। दोनों ही नशा करते हैं और चोरी भी दोनों ने मिलकर की थी।

Exit mobile version