ताजा हलचल

दुबई की लापता शहजादी ने छिपकर टॉयलेट में बनाया वीडियो, कहा- मैं बंधक हूँ, नहीं जानती कब तक रहूँगी ज़िंदा

शहजादी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम

साल 2018 से लापता दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शहजादी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम का एक नया वीडियो सामने आया है. 16 फरवरी को सामने आए इस वीडियो को दुबई की शहजादी ने टॉयलेट में रिकॉर्ड किया है.

वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्‍हें बंधक बनाकर रखा गया है.  शहजादी ने ये भी कहा कि इस स्थिति में वह जिंदा नहीं रह पाएंगी या नहीं, उन्‍हें नहीं पता. 

शेख ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं एक बंधक हूं। इस विला को जेल में बदल दिया गया है। मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती।’

एसोसिएट प्रेस की तरफ से मांगी गई प्रतिक्रिया पर सरकार के दुबई मीडिया ऑफिस की तरफ से तत्काल कोई जवाब नहीं आया है।

साल 2018 में एक दोस्त और एक पूर्व फ्रांसीसी जासूस की मदद से शेख लतीफा नाव से भागी थीं हालांकि बाद में उसे भारत के तट के पास से फिर पकड़ लिया गया था।

बीबीसी ने कहा कि शेख लतीफा ने विला के एक शौचालय में ये वीडियो फोन पर रिकॉर्ड किए जो उसे पकड़े जाने के करीब एक साल बाद गोपनीय तरीके से मिला था।

वीडियो में शेख लतीफा कहती दिख रही हैं, ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा हो पाऊंगी और जब मैं रिहा हो पाऊंगी तो स्थिति क्या होगी। हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और अपनी जिंदगी को लेकर चिंतित हूं।’

Exit mobile version