मोबाइल के चक्कर में शेर नाले में बहा चालक

पहाड़ में हुई भारी बारिश से सोमवार देर रात करीब दो बजे शेरनाला अचानक उफान पर आ गया। हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर नाले के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इसी बीच गौलापार त्रिलोकपुर दानीबंगर निवासी त्रिलोक सिंह (55) पुत्र. स्व. शिव सिंह ने अपना छोटा हाथी वाहन (टाटा एसीई) नाले में डाल दिया। इस दौरान वाहन नाले के बीच में बंद हो गया। इस पर दोनों किसी तरह वाहन से उतरकर सुरक्षित स्थान पर आ गए।

वाहन में चालक त्रिलोक सिंह का मोबाइल छूट गया और वह उसे लेने के लिए बीच सड़क में खड़े वाहन में लेने चले गए। पानी का बहाव तेज होने पर असंतुलित होने से चालक त्रिलोक सिंह बह गए। अंधेरा होने के कारण साथी विनोद भी उन्हें नहीं बचा सका। सूचना पर सुबह से ही सीओ लालकुआं संगीता और थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ग्रामीणों के साथ चालक की तलाश में जुटी गई।

दोपहर करीब दो बजे त्रिलोक सिंह का शव घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर रैखालखत्ता में पेड़ के पास अटका मिला। व्यक्ति अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों का परिवार छोड़ गए। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles