ड्रैगन फिर कोरोना की चपेट में: चीन के कई शहरों में लॉकडाउन से सन्नाटा, देश में भी चौथी लहर की तेज होती आहट

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ने से चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. कोरोना के केस एक हफ्ते में गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में बढ़ते मामले डराने लगे हैं. इसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले दिनों कोरोना के नए वैरीएंट XE का केस महाराष्ट्र और गुजरात में मिलने के बाद से चिंता बढ़ा दी है. अगर हम पड़ोसी चीन की बात करें तो यहां कई दिनों से कोरोना के केस बढ़ने से लॉकडाउन लगाया गया है. शंघाई में कोरोना की वजह से सबसे सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है.

खाने-पीने की चीजें न मिलने से कई लोग एक वक्त खाना खा रहे हैं. घरों के बाहर सरकार ने बैरिकेडिंग कर दी है. चीन में लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा छाया हुआ है. लोग बाहर नहीं निकल सकते. उनके घरों तक चीजों की सप्लाई हो रही हैं. अभी चीन के 23 शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इससे करीब 25 करोड़ लोग घरों में बंद हो गए हैं. शंघाई में कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और ओमिक्रॉन का BA.2 संस्करण चीन में और बढ़ने वाला है.

चीन ने अपने सख्त कोविड नीति के तहत संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 5 अप्रैल से ही शंघाई को पूरी तरह बंद कर दिया है. शंघाई में सख्त लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोगों के पास खाने-पीने के सामानों की भारी कमी हो गई है. कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग सब्जियों को कम खर्च करते हुए अधिक दिन तक बचाने का प्रयास करते नजर आए हैं. वहीं दूसरी ओर कई लोग घरों में कैद होने पर चिल्ला भी रहे हैं. बता दें कि चीनी वही देश है जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई थी. यहां के वुहान शहर से निकलकर कोरोना दुनिया भर में फैल गया था. आज चीन एक बार फिर से उसी महामारी की चपेट में आ गया है. चीन में मौजूदा हालातों की धमक भारत में भी सुनाई देने लगी है.

मुख्य समाचार

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    Related Articles