Pantnagar: डॉक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, एक दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की एक और छात्रा ने डॉ. दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

बता दे कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर मंगलवार को छात्रा की तहरीर पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354, 506 व 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
बता दे कि विवि अस्पताल के डॉ. दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर तकनीकी रूप से दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

इस मामले में जब डॉक्टर से पिछले दिनों बात की गई तो उन्होंने पीड़ित छात्रा पर ही आरोप लगाते हुए उसे गर्भवती बताकर गर्भपात की गोलियां लेने के लिए आने का बयान दिया था।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद छात्रा ने अपने साथ हुए गलत काम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी।

ये पोस्ट जब वायरल हुई हो एसएसपी के पास भी पहुंची और उन्होंने संज्ञान में लेते हुए सीओ अनुष्का बडोला को छात्रावास भेजा। छात्रा से बातचीत की तब जाकर 161 के बयान हुए और उसकी तहरीर पर रात 11 बजे मुकदमा दर्ज हुआ।

जिसके बाद पंतनगर विवि के छात्र-छात्राओं के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहे एक मैसेज में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एक और छात्रा ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

हालांकि अब देखना होगा कि ये छात्रा पुलिस के पास जाती है या नहीं। उधर, छात्रा से यौन शोषण के आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles