उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में फिर सक्रिय होंगे जिला विकास प्राधिकरण, कैबिनेट बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय

सीएम धामी : फाइल फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में भारी विरोध के बीच स्थगित किए गए जिला विकास प्राधिकरणों को सरकार दोबारा सक्रिय करने जा रही है। बता दे कि कैबिनेट बैठक में जिस प्रस्ताव पर मुहर लगी, उसके तहत सरकार ने प्राधिकरण के क्षेत्र का दायरा 200 मीटर से घटाकर 50 से 100 मीटर हवाई दूरी तक कर दिया है।
हालांकि सरकार ने नक्शा पास करने का शुल्क भी घटाकर आधा कर दिया है।

बता दे कि त्रिवेंद्र सरकार में 13 नवंबर 2017 को सभी जिलों के स्थानीय प्राधिकरणों और नगर निकायों की विकास प्राधिकरण से संबंधित शक्तियां लेते हुए 11 जिलों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण गठित किए थे।
इसी के साथ हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) में हरिद्वार के क्षेत्रों को शामिल कर लिया गया था, जबकि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में दून घाटी विकास प्राधिकरण को निहित कर दिया गया था।
हालांकि इसमें स्पष्ट किया गया था कि सभी जिला विकास प्राधिकरणों में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के 200 मीटर दायरे में आने वाले सभी गांव, शहर शामिल होंगे। इनमें नक्शा पास करना अनिवार्य कर दिया गया था। बाद में इस पर भारी विरोध हुआ। परन्तु एक बार फिर धामी सरकार द्वारा इस मुद्दे पर कैबिनेट बैठक रख कर कार्य को आगे बताया जा रहा है।

Exit mobile version