UN तक पहुंची जोधपुर में हुई हिंसा की चर्चा, UN के प्रवक्ता ने की यह अपील

राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा की चर्चा अब संयुक्त राष्ट्र में भी हो रही है. UN के प्रवक्ता ने बुधवार को भारत सरकार और एजेंसियों को शहर में शांति और सद्भावना सुनिश्चित करने की अपील की. बता दें कि ईद के दौरान जोधपुर में बवाल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. साथ ही इंटरनेट बंद करने जैसे उपाय भी किए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडीजी (कानून और व्यवस्था) एचएस घुमारिया ने बताया कि आज को भी जिले में भारी पुलिस बल तैनात है और कर्फ्यू को ‘सख्ती से लागू’ किया गया है. उन्होंने कहा, ‘जिले में छोटी घटना की भी बारीकी से निगरानी की जा रही है।’ अब तक हिंसा से जुड़े मामलों में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ‘यह दुर्भाग्य है कि दो समूहों के बीच झड़प से हिंसा हुई. प्रशासन को शांति और व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.’ उन्होंने आरोप लगाए हैं कि हिंसा भड़काने में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है.

मुख्य समाचार

Topics

    More

    Related Articles