सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने आज पूर्वी लद्दाख के उमलिंग-ला दर्रे पर 19,024 फीट पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के निर्माण के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र प्राप्त किया. आपको बता दें कि यह 52 किलोमीटर लम्बी सड़क होने के साथ साथ माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा है. इसी के साथ इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि "मंगलवार को गिनीज बुक की ओर से सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी को इस सड़क के निर्माण और ब्लैकटॉपिंग के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया."
Director General Border Roads Organisation (DGBR) Lt Gen Rajeev Chaudhry received the Guinness World Records certificate today for constructing and blacktopping world’s highest motorable road at 19,024 feet at Umlingla Pass in Ladakh: Defence Ministry pic.twitter.com/02jOw5QePm
— ANI (@ANI) November 16, 2021