पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुनावी हुंकार भरा है. लेफ्ट फ्रंट, कांग्रेस और नए बने इंडियन सेकुलर फ्रंट ने भी उन निर्वाचन क्षेत्रों का ऐलान कर दिया है जहां से चुनाव लड़ना है.
अब बारी बीजेपी की है, जहां उसे नंदीग्राम सहित विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना है. वहीं तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में भी चुनावी दंगल जारी है.
केरल का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि कुछ चर्च ने बीजेपी के सपोर्ट की बात कही है.