पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने खिलाफ आईटी डिपार्टमेंट की ओर से जांच किए जाने की अफवाहों का ट्विटर पर जवाब दिया है। दोसांझ ने ट्विटर पर सरकार की ओर से दिए गए सर्टिफिकेट को शेयर किया गया है, जिसमें उन्हें टैक्स अदा करने के लिए धन्यवाद दिया गया है।
बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने और एक्ट्रेस कंगना रनौत से तीखी बहस के बाद से दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया में एक वर्ग के निशाने पर हैं। दिलजीत दोसांझ ने सर्टिफिकेट शेयर करते हुए अपने आलोचकों पर तंज भी कसा है।
दिलजीत दोसांझ ने लिखा, ‘मन तो नहीं करता है, लेकिन यह लो। आज हालात ऐसे बन गए हैं कि खुद को भारत का नागरिक होने का सबूत देना पड़ रहा है। इतनी नफरत मत फैलाइए। हवा में तीन नहीं चलाने चाहिए। कई बार इधर-उधर भी चल जाते हैं।’
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, ‘ये लो पढ़ लो मेरा प्लैटिनम सर्टिफिकेट। इस देश को महान बनाने में आपके सहयोग को पहचान देते हुए। ट्विटर पर बैठकर खुद को देशभक्त बोलने वाले अपने आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है। इस ट्वीट में दिलजीत दोसांझ ने वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए प्लैटिनम सर्टिफिकेट को भी शेयर किया है। इस सर्टिफिकेट में यह लिखा गया है कि भारत सरकार उनकी ओर से 2019-20 के लिए इनकम टैक्स अदा करने और आईटीआर फाइल करने के लिए आपका धन्यवाद करती है।
ट्रोल्स पर हमला बोलते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा कि लोगों के पास झूठी खबरों को फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है। दिलजीत ने तंज कसते हुए लिखा, ‘सारा दिन खाली बैठे ट्विटर पर गलत खबरें बनाते हैं। बंदा अपने काम में बिजी होता है और इन्हें मौका मिल जाता है कहानियां बनाने का। फिक्र न करो, बाबा सब देख रहा है। जो जैसा कर रहा है, करने दो। इन बेचारों का यही काम है।’ बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने किसानों के आंदोलन का खुला समर्थन किया है। दिसंबर में वह किसानों के आंदोलन को संबोधित करने के लिए दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पहुंचे थे और किसानों को 1 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान भी किया था।