एक ओर नगर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, दूसरी ओर पुरानी और जर्जर पाइप लाइन से परेशानी हो रही है। नगर के माल रोड से गुजरने वाली पाइप लाइन समय-समय पर टूटती रहती है। दो दिनों से पाइप लाइन में फिर से रिसाव होने से नल से बहने वाला पानी रिसकर सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है।
नगर के माल रोड से गुजर रही पाइप लाइन पूर्व में कई बार टूट चुकी है। विभाग बार-बार लाइन की मरम्मत करता है लेकिन कुछ महीने बाद फिर वही समस्या सामने आती है। बीते सोमवार को फिर एक बार पाइप लाइन टूट गई। जिस स्थान पर पाइप टूटा है वहां पर एक गड्ढा बना है। सड़क किनारे बने गड्ढे में पानी जमा होने के कारण राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सामने ही पेट्रोल पंप है जहां ईंधन भरवाने आने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।
जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि पाइप लाइन 40 साल से अधिक पुरानी है। भारी वाहन का दबाव पड़ने से पाइप टूट जाती है। जल्द क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराई जाएगी।