Diabetes in Men: पुरुषों को नजरअंदाज नहीं करने चाहिए ये 8 लक्षण, हो सकता है डायबिटीज का खतरा

डायबिटीज अब एक आम बीमारी हो चुकी है और जरा सी लापरवाही की वजह से लोग आसानी से इसकी चपेट में आ जाते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि डायबिटीज एक उम्र के बाद होती है जबकि ऐसा नहीं है. हममें से कई लोगों को डायबिटीज होती है लेकिन ध्यान ना देने की वजह से इसका सही समय पर पता नहीं चल पाता है जिसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं. पुरुषों में इसके लक्षण कुछ खास होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

इरेक्टाइल डिसफंक्शन- ब्लड शुगर बढ़ जाने की वजह से तंत्रिका और धमनियों को नुकसान पहुंचता है जिसकी वजह से पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने लगता है. जर्नल ऑफ इंटरनेशनल मेडिकल रिसर्च की एक स्टडी में पाया गया कि 89 फीसदी पुरुष मेटाबोलिक सिंड्रोम की वजह से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का अनुभव करते हैं. ये डायबिटीज का सबसे शुरूआती संकेत हो सकता है. अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
 

बार-बार पेशाब लगना- बार-बार पेशाब आना भी डायबिटीज का एक संकेत है. दिन भर कम से कम 9 मेडिकल कंडीशन की वजह से लोगों को बाथरूम जाना पड़ता है. आमतौर पर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर आपको रात में हर 2 घंटे में बाथरूम जाना पड़ता है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ जाने की वजह से ये समस्या आती है.

यीस्ट इंफेक्शन- यीस्ट इंफेक्शन की वजह से भी पुरुषों को डायबिटीज हो सकती है. ब्लड शुगर बढ़ जाने की वजह से यीस्ट इंफेक्शन हो जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि पुरुषों में होने वाले यीस्ट इंफेक्शन का असर उनके लिंग पर पड़ता है. इसका इलाज आसानी से करवाया जा सकता है.
 

थकान- आमतौर पर रात में बार-बार बाथरूम जाने की वजह से नींद ठीक से पूरी नहीं हो पाती है और इसकी वजह से थकान रहती है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लड शुगर बढ़ जाने की वजह से भी शरीर में बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है. कई मरीजों में डायबिटीज का पता चलने से काफी दिनों पहले से ही थकान के लक्षण  दिखने लगते हैं. अगर आपको अक्सर ही थकान रहती है तो अपना ब्लड शुगर टेस्ट कराएं.
 

वजन बढ़ना- उम्र के साथ वजन बढ़ना आम बात है लेकिन फिर आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है. 2016 में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आई थी कि डायबिटीज होने पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों का वजन कम बढ़ता है. इसलिए अगर आपको लगता है कि आपका वजन बढ़ने लगा है तो ये भी डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है. इसके अलावा, खराब खान-पान की वजह से भी वजन बढ़ता है जिससे डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है.
 

एक्सरसाइज के समय सीने में दर्द- प्री-डायबिटीज में कई तरह की मेटाबोलिक समस्याएं होती हैं, उनमें से एक है हाई ब्लड प्रेशर. इसकी वजह से सीने में दर्द और इस्केमिया का खतरा बढ़ जाता है. एक्सरसाइज करते समय शरीर पर बहुत ज्यादा भार डालने से बचें. अगर आपको सीने में दर्द की समस्या अक्सर ही रहती है तो डॉक्टर से संपर्क कर अपने जरूरी टेस्ट कराएं.

मुख्य समाचार

असम: कोयला खदान से तीन शव बरामद, सीएम बिस्वा सरमा ने जताया शोक

असम के दिमा हसाओ जिले में कोयला खदान से...

ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

Topics

More

    ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य: सीएम धामी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...

    पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

    राशिफल 11-05-2025: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- शब्द-साधक की तरह व्यवहार करेंगे.अपनी वाणी से सबको...

    Related Articles