मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारे एजुकेशन सिस्टम को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से भी जोड़ेगी. इस उपलक्ष में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्री लोडेड कंटेंट के साथ मोबाइल टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे. देगी.उन्होंने आगे कहा कि कोविड से हमारे एजुकेशन सिस्टम में काफी परिवर्तन आया है. युवा पीढ़ी धीरे धीरे डिजीटल एजुकेशन की ओर बड़ रहा है. इससे हमारी युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. राज्य सरकार ने भी डिजिटल एजुकेशन में महत्वपूर्ण पहल की है.
साथ ही क्वालिटी एजुकेशन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. डिग्री कॉलेजों में वाईफाई इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है.