धामी सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल, देखें शासनादेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं कि चंद महीनों में होने जा रहे हैं राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पूरी टीम दुरुस्त होनी चाहिए. चाहे वह अपनी कैबिनेट हो या नौकरशाह हो. इसी कड़ी में पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री प्रशासनिक अमले में ट्रांसफर और फेरबदल करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से उत्तराखंड की धामी सरकार ने चार महत्वपूर्ण वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का विभागों में फेरबदल किया है. यह सभी अफसर सचिव स्तर के हैं. जिन आईएएस अधिकारियों के विभागों में किए गए फेरबदल उनके नाम यह हैं. आईएएस राधिका झा को विद्यालय शिक्षा, औद्योगिक विकास और उद्योग के पदभार से मुक्त कर दिया है.

आईएएस राधिका झा को सचिव, विद्यालय शिक्षा, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के पदभार से अवमुक्त कर दिया है. ऐसे ही आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव (प्रभारी), तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है. आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव, तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त करते हुए सचिव, विद्यालय शिक्षा (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के किए गए फेरबदल का आदेश शनिवार को सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने जारी कर दिए हैं.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles