उत्‍तराखंड

धामी सरकार ने पेंशन में की बढ़ोतरी, सिपाहियों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाया

Advertisement

केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. वहीं उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं. राज्य के प्रमुख सचिव एल फैनई बुधवार को इसके आदेश भी जारी कर दिया है. बता दें कि अभी तक वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान एवं दिव्यांग पेंशन 1200 रुपए हर महीने मिलते हैं.

आज 200 बढ़ोतरी के बाद अब इन्हें 1400 रुपए प्रतिमाह मिला करेगा। राज्य सरकार की संस्तुति के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ता देने के भी आदेश कर दिए हैं.

Exit mobile version