योगी सरकार 2.0 ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ आंकड़ों में ही दिख रहा है जबकि सच्चाई ये है कि युवा बेरोजगार हैं.
भाजपा सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं. बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बर्बाद कर दी गई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. विकास सिर्फ आंकड़ों में दिख रहा है.
बेरोज़गारी का आँकड़ा मत बताइए… ये बताइए कि कितनों की नौकरी लगी। pic.twitter.com/PzERPJp7uD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 25, 2022