उत्‍तराखंड

बिगड़े सियासी समीकरण: उत्तराखंड में कांग्रेस ने चुनाव हार कर सत्ता के साथ राज्यसभा की सीट भी गंवा दी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी सत्ता के साथ राज्यसभा सीट भी गंवा दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेता पूरी तरह से आश्वस्त थे. लेकिन चुनाव परिणामों ने सभी समीकरण बिगाड़ दिए हैं. बता दें कि भाजपा एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को विपक्ष में ही बैठना होगा. लेकिन राज्य में इस साल एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में भी भाजपा का कब्जा होगा. कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा की अपनी इकलौती सीट भी फिसलने जा रही है.

राज्य की तीन राज्यसभा सीटों में इस वक्त दो से भाजपा नेता अनिल बलूनी और नरेश बंसल सांसद है. जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा सांसद है. टम्टा का कार्यकाल इस साल चार जुलाई को खत्म हो जाएगा. टम्टा पांच जुलाई 2016 को राज्यसभा के सांसद बने थे. विधानसभा में संख्या बल के अनुसार कांग्रेस इस स्थिति में नहीं है कि वो राज्यसभा का चुनाव जीत पाए. 70 की विधानसभा में कांग्रेस के केवल 19 विधायक हैं. जबकि भाजपा के पास 47 विधायक हैं.

Exit mobile version