युद्ध के साथ तबाही शुरू: रूस-यूक्रेन में जंग के बीच विश्व में उथल-पुथल का दौर, भारत समेत कई देशों पर सीधा असर

लंबे समय से चली आ रही तनातनी का अंजाम जंग में बदल गया. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और जर्मनी समेत कई देशों ने रूस से शांति की अपील की थी. लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिद पर अड़े रहे. आखिरकार रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर अटैक कर दिया. दुनिया इस जंग के लिए तैयार नहीं थी. जैसे ही रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर रॉकेट, लॉन्चर और मिसाइलों से हमला किया उसके बाद ही विश्व भर में उथल-पुथल का दौर शुरू हो गया है. रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुके हैं. यूक्रेन में चारों ओर तबाही का मंजर है, रॉकेट लॉन्चर हवाई हमले लगातार हो रहे हैं.

वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया. इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा. यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई. यूक्रेन के लोगों में दहशत है. इस युद्ध को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिद पर अड़े हुए हैं. पुतिन किसी की नहीं सुन रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 40 यूक्रेनी सैनिक और 10 नागरिक मारे जा चुके हैं. वहीं, यूक्रेन ने रूस के 50 सैनिकों को मारने और 6 फाइटर जेट्स-टैंक्स तबाह करने का दावा किया. रूस तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

यूक्रेन के कई शहरों पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया जा रहा है. इन बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें.

रूस-यूक्रेन के बीच जंग के बाद भारत भी एक्टिव मोड में

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर भारत में भी देखा जा रहा है. केंद्र सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. भारत की सबसे बड़ी चिंता यूक्रेन में फंसे करीब 18,000 छात्र और भारतीय नागरिकों को लेकर है. वहीं दूसरी ओर भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. अमेरिका और यूरोपीय यूनियन सैन्य और आर्थिक हमले की तैयारी में जुट गए हैं. गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया, जिसके बाद यूक्रेन में अब तक भारी तबाही मच चुकी है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों से एयरलिफ्ट करने का काम चल रहा था. अब भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों समेत नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

केंद्र सरकार ने रूस के खिलाफ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है. उत्तराखंड समेत कई राज्यों के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के छात्रों की सकुशल वापसी के लिए केंद्र सरकार से आज बात भी की है. वहीं दिल्ली में 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है और हेल्पलाइन नंबर +911123012113, +911123914104, +911123017905 और 1800118797 दिया गया है. वही दूसरी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर: +38 0997300428, +38 0997300483, +38 0933980327, +38 0635917881, +38 0935046170 है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles