ताजा हलचल

कोरोना के बीच बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, उत्तर प्रदेश बना सबसे अधिक प्रभावित राज्य

0
फोटो साभार : अमर उजाला

कोरोना संकट के बीच अब डेंगू के दस्तक देने से भी देशभर में गंभीर चुनौती आ पड़ी है. देश के अलग अलग हिस्सों में डेंगू का भयानक प्रकोप आफत में डाल रहा है. इनमे उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित वाला राज्य है. हाल ही में फिरोजाबाद जिले में डेंगू की चपेट में आने से कई मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 450 से अधिक लोगों के अस्पतालों में स्थिति खराब है.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से डेंगू और वायरल बुखार के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं. सेंट्रल यूपी, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. प्रयागराज से अब तक 97 डेंगू-वायरल मामले सामने आ चुके हैं. आगरा, गाजियाबाद और नोएडा से भी मामले सामने आए हैं.

वहीं पश्चिम बंगाल में डेंगू ने बच्चों को भी अपने चपेट में ले लिया है. जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इसको देखते हुए राज्य सरकारों ने जांच शुरू कर दी है और गंभीर स्थिति पर काबू पाने के लिए अन्य कदम उठाए हैं. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version