कोरोना के साथ साथ डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड के देहरादून जिले में डेंगू के दो और मरीजो की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में अब तक डेंगू के कुल 17 मरीज मिल चुके हैं.
बता दे कि सबसे पहले डेंगू ने ऋषिकेश में दस्तक दी थी. ऋषिकेश में डेंगू का पहला केस मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो गया. इसको नियंत्रण में रखने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है. इसके अलावा नगर निगम की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. साथ ही नगर आयुक्त केके मिश्रा ने नियमित फॉगिंग और लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव के निर्देश भी जारी है.
कोरोना के बीच डेंगू संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन के लिए चुनौती बनता नजर आ रहा है.नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग विभाग की संयुक्त टीम घरों में लार्वा की जांच कर रही है. एलम दास ने बताया कि डेंगू नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
मेयर अनीता ममगाईं ने शहरवासियों से घर की सफाई के लिए एक दिन का समय निकालने की अपील की है. मेयर ने कहा की लोग रविवार को एक घंटा घरों की सफाई के निकाले.