उत्‍तराखंड

कोरोनाकाल में अब डेंगू भी कर रहा अटैक,स्वास्थय विभाग चिंतित: उत्तराखंड

फोटो साभार : द इकोनॉमिक टाइम्स
Advertisement

हरिद्वार अभी कोरोना संक्रमण से उभरा ही था कि डेंगू ने दस्तक दे दी . हरिद्वार शहर में पांच और रुड़की में दो लोगों की रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है.जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है.

मलेरिया विभाग के डॉ. गुरुनाम सिंह बताया की उनके विभाग ने लोगों को जागरूक करने और डेंगू का लार्वा नष्ट करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता के मुताबिक शहर में पांच लोगाें की डेंगू की रैपिड जांच की गई. रैपिड जांच में सुभाषनगर, चंडीघाट, रोड़ीबेलवाला के एक-एक और रानीपुर मोड़ के दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि रुड़की में प्रतीक विहार और एसडी कॉलेज के पास के एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है. डॉ. राजेश गुप्ता ने आगे ये भी बताया कि मरीजों की डेंगू की पुष्टि होने के बाद उनका घर पर ही उपचार चल रहा है.और दवाइयां दे दी गई हैं.

Exit mobile version