उत्‍तराखंड

Water Crisis: भीषण गर्मी में पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन को दी चेतावनी

Advertisement

भीषण गर्मी में पिछले पंद्रह दिन से पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर दिखाई दिया। जाटोवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ओवरहेड टैंक के नीचे जाकर जल निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। मांग की कि अधूरी पाइप लाइन को जल्द पूरा किया जाए। पंप हाउस का जल्द निर्माण कार्य कराया जाए।

ग्रामीणों ने कहा कि समस्या जल्द हल न होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत आजकल पछवादून में जगह जगह पेयजल योजनाओं से जुड़े कार्य हो रहे हैं। ग्राम पंचायत जटोवाला में जल निगम ने ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा करा दिया है। लेकिन न तो पाइप लाइन ही दाबी गई और न ही पंप हाउस ही बन पाया। जिस कारण पिछले पंद्रह दिन से ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जिससे आक्रोश ग्रामीणों विशेषकर महिलाएं ओवरहेड टैंक पर पहुंची और पंपिंग स्टेशन परिसर में जोरदार नारेबाजी के साथ जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार व जेई की मिलीभगत से पाइप लाइन आधी अधूरी है, जो पाइप लाइन का कार्य चल रहा है, वह पाइप खेतों व गलियें में पड़े होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीणों को कहीं से भी पानी नहीं मिल रहा है। जल संस्थान अधिकारी कह रहे हैं कि यह कार्य जल निगम बना रहा है। ग्रामीण 15 दिन से पानी नहीं मिलने से भीषण गर्मी में बेहाल हैं।

Exit mobile version