दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ- साथ हवा की हालत लगातार खराब हो रही है. आज सुबह एक बार फिर से अचानक इजाफा देखने को मिला है. आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 425 दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने इसकी जानकारी दी.
वही पड़ोसी हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को एक्यूआई (AQI) 452, गुरुग्राम में 362 रहा जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 411, ग्रेटर नोएडा में 412 और नोएडा में 4122 दर्ज किया गया. यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है.
बता दें कि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.
Delhi’s air quality deteriorates to ‘severe’ category with overall AQI standing at 425: SAFAR-India
— ANI (@ANI) December 24, 2021