ताजा हलचल

प्रदुषण से फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, जाने क्या है आज का AQI

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलो के साथ साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर जहरीली हो गई है और हवा का AQI “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणी में पहुंच रहा है. मौसम पूर्वानुमान और सफर-इंडिया (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज AQI का ओवरऑल स्तर 339 है जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी माना जाता है.

बता दें कि नोएडा का AQI 315 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गुरुग्राम का AQI 305 दर्ज किया गया है. वहीं, इन दोनों शहरों का AQI भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति धीमी होने के चलते प्रदूषण तत्व जमा होंगे, इससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. सफर के मुताबिक अगले 3 दिन तक ऐसे ही हालात सामान्य ही रहेंगे. वहीं ठंड बढ़ने के साथ वायु गुणवत्ता का स्तर 200 के पार भी पहुंच सकता है.

Exit mobile version