क्राइम

सिंघु बॉर्डर: दिल्ली पुलिस के SHO पर किया धारदार हथियार से हमला, कार छीनने की कोशिश

0
फोटो साभार -आज तक

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के SHO पर धारदार हथियार से हमला किया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शख्स ने पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश भी की थी.

दिल्ली पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसपर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें एक लूटपाट और दूसरा हत्या के प्रयास का मामला है.

जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले शख्स का नाम हरप्रीत सिंह है जो कि किसान आंदोलन में ही शामिल है. ये घटना मंगलवार रात आठ बजे की है.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया ये बयान
दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘सिंघु बॉर्डर पर कल एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के SHO पर धारधार हथियार से हमला किया, जिसमें SHO घायल हो गए हैं. शख्स दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी छीनने की कोशिश कर रहा था, जब SHO ने गाड़ी रोकी तो उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया.’

जब हमलावर ने भागना शुरू किया तो पुलिस उसके पीछे थी, लेकिन मुकरबा चौक पर ही उसने गाड़ी छोड़ी और स्कूटी से भाग गया. इस दौरान उसने SHO समयपुर बादली आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया, जो अपने स्टाफ के साथ उसका पीछा कर रहे थे.

बता दें कि सिंघु बॉर्डर वही इलाका है, जहां पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. यहां पर हजारों की संख्या में किसान पिछले करीब दो महीनों से डटे हुए हैं. इससे पहले भी सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भी पुलिसवाले घायल हुए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version