ताजा हलचल

दिल्ली-लखनऊ के बीच कल से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन, जानें शेड्यूल

उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. लखनऊ जंक्शन से आनन्द विहार दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर पिछले तीन साल से ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी ट्रेन एक बार फिर 10 मई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलेंगी. ऐसे में इस ट्रेनों में सीटों का आरक्षण भी शुरू हो गया है.

बता दें कि इस ट्रेन के संचालन से गोमती एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. ट्रेन नंबर-12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होकर बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नम्बर 12584 डबल डेकर 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2:05 आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 बजे पहुंचेगी.

Exit mobile version