दिल्ली-देहरादून-पंतनगर फ्लाइट 15 फ़रवरी तक स्थगित, कोहरे के कारण दो महीने से बंद पड़ी है सेवा

दिल्ली से देहरादून और पंतनगर के बीच चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 15 फरवरी तक के लिए स्थगित रहेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि पहले यह फ्लाइट सुबह आठ बजे दिल्ली से देहरादून पहुंच जाती थी और इसके बाद यहां यात्रियों को उतार कर पंतनगर जाती थी, जहां से इसी रूट से फिर वापसी होती थी।

कोहरे के कारण उक्त सेवा एक दिसंबर से स्थगित चल रही थी, पहले उक्त सेवा एक फरवरी से शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन अब कंपनी ने इसे 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चंडीगढ़ सहित उत्तरभारत के अन्य स्थानों के लिए प्रस्तावित एयर टैक्सी सेवा शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है, हालांकि इसके लिए अभी कोई शैड्यूल जारी नहीं हुआ है।

उत्तराखंड में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। दून समेत राज्य के कई हिस्सों में शीत लहर का असर जारी है। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र ने राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। कोहरे में भी कमी आ सकती है, लेकिन ठंड से निजात नहीं मिलेगी।

राज्य में हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा छाया रहा। राजधानी देहरादून में भी धूप में तपिश की कमी रही।दोपहर में हल्की ठंडी हवाओं से पारा चढ़ नहीं पाया। दोपहर में देहरादून में अधिकतम तापमान 21.9 व न्यूनतम 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीत लहर का असर इस कदर रहा कि दून में अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया।

प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुसीबतें कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही थीं कि अब सड़कों पर पाला जमने से शहरवासियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में सड़कों पर पाला जमने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी कई गुना बढ़ गई है। यही नहीं, पाला जमने की वजह से सड़क पर पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है।

मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles