ताजा हलचल

दिल्ली: लॉकडाउन का ऐलान होते ही ठेकों पर लगी भीड़, पुलिस को करना पड़ा क्राउड मैनेजमेंट

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही इन पाबंदियों का ऐलान किया, वैसे ही दिल्ली के बाजारों में हलचल बढ़ गई.

दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि दरियागंज और अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

गोल मार्केट में शराब की दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस को यहां क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है. बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी.

Exit mobile version