ताजा हलचल

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा मौतें, हर घंटे जा रही 5 लोगों की जान..

सांकेतिक फोटो
Advertisement

पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। एक तरफ कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम नहीं हो रही।

दूसरी तरफ मौत के आंकड़े भी लगातार 100 के करीब हैं। घनी आबादी वाले इलाकों और बाजारों में भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण की दर तेज हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना (Coronavirus In Delhi) का संक्रमण हर नए दिन के साथ और भयावह होता जा रहा है।

बीते दिनों बाजारों में भीड़ और त्योहारों की रौनक थी, तो अस्पताल में कोरोना की वजह से दम तोड़ते मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा था।

कोविड-19 वायरस की वजह से औसतन हर घंटे में 5 लोगों की मौत हो रही है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में राजधानी में 121 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि इसी दौरान 4454 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं।

वहीं 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 7 हजार से ज्यादा है।

Exit mobile version