ताजा हलचल

लालू प्रसाद को दिल्ली AIIMS ने एडमिट करने से किया इंकार

Advertisement

रांची में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को बोर्ड ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS ले जाने की सलाह दी थी. उसके बाद उन्हें एयर ऐंबूलेंस से AIIMS दिल्ली ले जाया गया था. लेकिन दिल्ली AIIMS ने लालू को एडमिट करने से मना कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को लालू को AIIMS के इमर्जेंसी वार्ड में रातभर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद सुबह चार बजे डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें RIMS के डॉक्टरों से ही इलाज कराने की सलाह दी गई है.

RIMS के डायरेक्टर डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि लालू प्रसाद का दिल और गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें AIIMS रेफर किया गया है

लालू प्रसाद डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

Exit mobile version