ताजा हलचल

दिल्ली: कोरोना से 24 घंटे में 118 मौतें, आज से कटेगा 2 हजार का चालान, नोएडा-गुरुग्राम में अलर्ट

Advertisement

नईदिल्ली| दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. देश की राजधानी में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े बढ़ रहे हैं.

हालात ये हैं कि दिल्ली का संक्रमण अब एनसीआर के इलाकों पर भी असर दिखाने लगा है. नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.

दिल्ली में हर दिन कोरोना के नए आंकड़े दहशत की दस्तक दे रहे हैं।

दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 8 हजार 159 तक पहुंच गई है.

शुक्रवार देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई.

जबकि 6608 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से एनसीआर में भी महामारी के फिर से पांव पसारने की आशंका है.

Exit mobile version