उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है। बता दे कि देहरादून और मसूरी में गुरुवार रात शुरु हुआ वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी दोपहर बाद तक जारी रहा। इसी के साथ बदरीनाथ-केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। हालांकि आज शनिवार को धूप खिलने से कुछ राहत मिली है।
बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेशभर में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। चोटियों पर हल्का हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं। हालांकि यह क्रम आगामी चार अप्रैल तक बना रह सकता है। ऐसे में तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।
इसी के साथ दून में 24 घंटे के भीतर करीब 35 मिमी, जबकि मसूरी में कुल 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसी के साथ दून में एक दिन में अधिकतम तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है। जो कि मार्च में बीते आठ साल में तापमान में आई सर्वाधिक कमी है।